माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के नेतृत्व में 11:00 बजे से लोक सेवा आयोग पर एलटी परिणाम को निकलवाने को लेकर धरना किया गया,

👉🏿 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के नेतृत्व में 11:00 बजे से लोक सेवा आयोग पर एलटी परिणाम को निकलवाने को लेकर धरना किया गया, यह धरना 4:00 बजे तक चला,2:00 बजे के करीब लोक सेवा आयोग के अनु सचिव एवं मीडिया प्रभारी सुरेंद्र उपाध्याय जी ने प्रतियोगियों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए अंदर बुलाया !प्रतिनिधिमंडल में विक्की खान सौरभ वर्मा, पंकज अंगारा अनिता गुप्ता, स्नेहा वर्मा, दुर्गेंद्र सिंह शामिल थे वार्ता में सुरेंद्र उपाध्याय जी ने बताया कि पीसीएस जे के रिजल्ट को निकलवाने में सारा संसाधन व्यस्त हो गया था इसलिए पिछले 2 सप्ताह एलटी का कोई परिणाम जारी नहीं हो सका उन्होंने आश्वासन दिया कि 31 मई से एलटी के रिजल्ट पुनः आने शुरू हो जाएंगे और प्रत्येक सप्ताह यह सिलसिला जारी रहेगा!
प्रतिनिधियों के मंडल में विक्की खान ने जब सामाजिक विज्ञान की बात की तो सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि 21 जून को हम सामाजिक विज्ञान का परिणाम जारी करेंगे प्रतियोगी मोर्चा संयोजक विकी खान ने कहा कि अगर 21 जून को सोशल साइंस का रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो हम लोग 22 जून से लोक सेवा आयोग पर आमरण अनशन करेंगे!
लोक सेवा आयोग पर आयोजित धरना प्रदर्शन में दुर्गेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, अनिल यादव ,विवेक शुक्ला ,रमापति, रंजन तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, देवमणि पटेल ,संतोष वर्मा आदि प्रतियोगी उपस्थित थे !