क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी और मॉडल हसीन जहां ने अब अपने शौहर और पुलिस अत्याचारों के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है। मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी इस काम में उनकी पूरी मदद करेंगी। वह भी उनके साथ हाईकोर्ट तक जाएंगी। 


कोलकाता की रहने वाली मॉडल हसीन जहां का अपने क्रिकेटर पति मो. शमी से लगभग एक साल से विवाद चल रहा है। हसीन जहां ने विभिन्न अदालतों में अपने शौहर के खिलाफ दहेज एक्ट, घरेलू हिंसा, मेंटीनेंस आदि मामलों के मुकदमे कर रखे हैं। हसीन जहां का आरोप है कि जब वह अमरोहा स्थित अपनी ससुराल में पिछले दिनों आईं तो परिवार के लोगों ने उनका विवाद निपटाने के बजाय आधी रात में पुलिस बुला ली। पुलिस रात में उनको साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ जबरदस्ती थाने लेकर गई और मच्छरों वाले कमरे में उनको रात भर रखा। उनकी बच्ची रात भर भूख प्यास से तड़पती रही।
पुलिस ने उनको पीने के लिए पानी तक नहीं दिया। हसीन जहां की ओर से मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने बताया कि अमरोहा पुलिस ने हसीन जहां के साथ जिस तरह का व्यवहार किया, वह मानवता को शर्मसार करने वाला है। उनका आरोप है कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपनी पत्नी को हर तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं। उसको साथ नहीं रखते हैं। शौहर को हसीन जहां के कपड़ों पर एतराज है, जबकि शादी से पहले वह जानते थे कि हसीन जहां एक मॉडल थी और छोटे कपड़े पहनती थी। फरहत नकवी का कहना है कि अब तक शमी ने हसीन को तलाक नहीं दिया है। अगर वह अपने गुनाहों के लिए माफी मांग लेते हैं और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का संकल्प लेते हैं तो दोनों के बीच में समझौता हो सकता है। फिलहाल, हसीन जहां और फरहत नकवी आज प्रयागराज जाकर इन सब मामलों पर पहले अधिवक्ता की राय लेंगी। उसके बाद शौहर और पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दायर करेंगी।


Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
चारबाग की सेकेंड एंट्री पर बनेगा भव्य आरक्षण केंद्र, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं