खुद को आग लगाने वाली पीड़िता अस्पताल में बोली- कम से कम अब मेरे साथ दुष्कर्म तो नहीं होगा
हापुड़ में पिछले पांच साल से यौन शोषण का शिकार महिला ने बाबूगढ़ पुलिस की बेरुखी के चलते खुद को आग लगा ली। वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया। एसपी के आदेश पर 15 दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।
महिला की मजबूरियों का फायदा उठाकर 16 लोगों ने पांच साल में उसे कई बार हवस का शिकार बनाया था। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार पीड़िता का शरीर 75-80 प्रतिशत जल गया है। उसने कहा कि मैं मरना चाहती हूं, कोई ऐसी जिंदगी नहीं जीना नहीं चाहेगा। खैर, मेरा शरीर इतना जल गया है कि अब कोई मेरा दुष्कर्म नहीं करेगा।
राष्ट्रीय महिला आयोज ने यूपी डीजीपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें हापुड़ मामले में विस्तृत कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने लिखा कि 'हापुड़ में एक महिला जो घरेलू मदद के लिए बाहर काम करती थी, महिला को कथित रूप से निरंतर उत्पीड़न, सामूहिक बलात्कार का शिकार होना पड़ा और महिला ने खुद आग लगाकर जान देने की कोशिश की क्योंकि पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया।


ये है पूरा मामला...


पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले पिता ने 10 साल पूर्व मात्र 14 वर्ष की उम्र में उसकी शादी कुछ रुपये लेकर हापुड़ के युवक से करा दी थी। जिसने उसे एक साल बाद छोड़ दिया। इसके बाद उसकी रिश्ते की बुआ ने 10 हजार रुपये लेकर उसकी शादी बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के युवक से करा दी। 
पीड़िता का आरोप है कि पति पर गांव के ही बाबू के कुछ रुपये उधार थे। पूरी रकम न चुकाने पर करीब पांच साल पहले बाबू ने डरा-धमकाकर उसके साथ पहली बार दुष्कर्म किया। पता चलने के बाद भी पति चुप रहा।
आर्थिक स्थिति अच्छी न होने पर वह घरों में काम करती थी। पीड़िता का आरोप है कि उसकी बेबसी का फायदा उठाकर 16 लोगों ने 5 साल में कई बार दुष्कर्म किया। 



फिलहाल वह इसी गांव के एक युवक के साथ मुरादाबाद में लव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उसने पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस के पास जाने से नाराज कुछ आरोपी 28 अप्रैल को मुरादाबाद उसके घर पहुंचे और तेजाब डालकर मारने की धमकी दी। इससे क्षुब्ध पीड़िता ने खुद को आग के हवाले कर लिया था।
महिला के जलने की घटना मुरादाबाद में हुई थी। वहीं से उसे दिल्ली रेफर किया गया। पूर्व में महिला ने हापुड़ पुलिस से कोई शिकायत नहीं की। दिल्ली महिला आयोग द्वारा मामले का संज्ञान लेने के बाद हापुड़ पुलिस को पता चला। बाबूगढ़ थाने में पीड़िता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिलहाल अभी कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया। - राममोहन सिंह, एएसपी