कांग्रेसियों ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हुए निर्णय पर जताया हर्ष


बाराबंकी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बाराबंकी लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे तनुज पुनिया ने रविवार अपने ओबरी आवास स्थित कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पर कांग्रेस कार्य समिति के निर्णय पर सहमति जताई। निर्णय का स्वागत करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव को विचारो की लड़ाई बताते हुए भाजपा पर संविधान व लोकतांत्रिक अधिकारों से छेड़छाडत्र का गंभीर आरोप एक बार फिर लगाया। व्
बैठक मे बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में छत्तीसगढ राज्य के प्रभारी, राज्यसभा सांसद डाॅ पीएल पुनिया ने कांग्रेस संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पार्टी चुनाव हारी है हम हिम्मत नही हारे है हम कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष से अपेक्षा करते है कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिये इसकी समीक्षा की जरूरत है। लोकसभा के चुनाव में ऐसे बहुत से कार्यकर्ता निकलकर आये है जिनका अपना वजूद और वह जमीन से जुडे है मेहनतकश, जुझारू, संघर्षशील कार्यकर्ताओ का संगठन बनाने की जरूरत है। 
बैठक में मुख्यरूप से नगर अध्यक्ष इरफान कुरैशी, सरजू शर्मा, दीपक सिंह रैकवार, सै0 सुहेल अहमद, कपिल देव वर्मा, वीरेन्द्र यादव, सत्य प्रकाश वर्मा, प्रदीप मौर्या के0सी0 श्रीवास्तव, मो0 सईद सहित दर्जनो पदाधिकारी मौजूद रहे।