दो युवक की घाघरा नदी में डूबने से मौत बीच नदी में पलट गई नाव बच्चे की जान बची 


टिकैतनगर, बाराबंकी। घाघरा पार करने के प्रयास में तेज हवाओं से नाव बीच धार में पलट गई। नाव में सवार तीन लोगों में एक बच्चे को तो ग्रामीणों ने किसी तरह जीवित बचा लिया लेकिन जहां एक युवक का शव बरामद हुआ है वहीं दूसरे युवक का गोताखोर अतापता नहीं ढ़ंूढ़ पाएं हैं। लोगों की आशंका है कि दूसरे युवक की भी डूबकर मौत हो गई है व उसका शव नदी की धार के साथ बहकर आगे पहुंच गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार दो युवक खेती के कार्य करने के लिए नाव से घाघरा नदी पार कर रहे थे दोपहर करीब 1 बजे दोनों युवक नाव में सवार होकर चल दिये बीच नदी में पहुंचते ही तेज हवा चलने से अनियंत्रित होकर नाव पलट गई जिसमें सवार थाना टिकैतनगर क्षेत्र कोठरी गौरिया मजरे सूबेदार पुरवा के निवासी प्रेम बहादुर(30) पुत्र बसन्त लाल, राजेश रावत(27) पुत्र शिवशंकर रावत डूब कर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर उपजिलाधिकाकरी अशोक कुमार, सीओ रामसनेहीघाट उमाशंकर सिंह आदि मौकेपर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह राजेश रावत के शव को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद दूसरे व्यक्ति प्रेम बहादुर का अतापता न चलने पर टिकैतनगर थाने के सिपाही ज्ञानेंद्र शुक्ला के द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। जिसके बाद गोताखोरों के काफी प्रयास के बावजूद भी देररात्रि तक प्रेम कुमार का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं मौके पर पहुंचे नगरपंचायत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता, दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा आदि ने ग्रामवसियों को ढ़ाढ़स बंधाते हुए प्रेमकुमार को किसी भी तरह ढ़ंूढ़कर निकालने की दिलासा दी। वहीं अतापता न चलने व राजेश रावत का शव बरामद होने की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया।  
थाना टिकैतनगर थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, सिरौलीगौसपुर, हल्का लेखपाल विकास सिंह आदि की देखरेख में गोताखोर द्वारा दूसरी लाश की तलाश जारी है। नौजवानों की दर्दनाक मौत होने से गांव में मातम सा छा गया परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल। ग्रामीणों के बताए अनुसार प्रेम बहादुर के दो लड़की दो लड़के है बच्चे अपनी माँ से लिपट कर कहती है क्या पापा अब नहीं आयेंगे मम्मी बच्चों की चीख पुकार सुनकर वहाँ पर मौजूद सभी लोगों के आँख नम हो गई।