मसौली बाराबंकी। बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने गंगापुरवा मजरे अमलोरा निवासी बीजेपी नेता लालता प्रसाद(लल्ला वर्मा) के घर को निशाना बनाते हुए 45 हजार की नगदी सहित जेवरातों को साफ कर दिया। बीती रात अधिक गर्मी होने के कारण सभी लोग छत पर सो रहे थे। चोरो ने मुख्य दरवाजे के ताले को तोड़कर घर में घुस कर कई अलमारियों के लेकर तोड़ कर सोने के 3 हार, सोने की 3 झुमकी, सोने की दो चौन, चांदी के पायल सहित 45 हजार की नगदी को साफ कर दिया। सुचना पर पहुँचे हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक सुनीलदत्त ने मौका मुआयना किया किया तथा जल्द से जल्द खुलासे की बात कही।
चोरों का उपद्रव जारी, 45हजार के जेवर व नगदी लेकर हुए फरार