बूढ़े बाबा का उर्स मेला, 22 मई से होगा आरम्भ


बाराबंकी। कस्बा सतरिख स्थित दरगाह शरीफ हजरत सैय्यद सालार साहू गाजी ''बूढे बाबा'' रह0 स्थित सतरिख की याद में वार्षिक पांच दिवसीय उर्स मेला माह जेष्ठ के बड़े मंगल के बाद बुद्धवार से इतवार तक परम्परागत इस वर्ष 22 मई से 26 मई 2019 तक धार्मिक, सामाजिक, संस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ आयोजित होने की तैयारियों आयोजन मण्डल ने पूर्ण कर ली है। 
जानकारी देते हुए मेला सचिव चैधरी कलीम उद्दीन उस्मानी ने बताया कि इस मेले में देश विदेश से प्रत्यक धर्म एवं समुदाय के जायरीन आते है और बड़े उत्साह के साथ बाबा के आस्ताने पर दर्शन कर माथा टेकते है। 
मेले के पहले दिन 22 मई को बाद नमाज फर्ज नात शरीफ का नजराना पेश किया जायेगा आने वाले जायरीन दर्शन करते रहेगे। दूसरे दिन 23 मई को कमेटी द्वारा सूफियाना कव्वालियो के साथ चादर गागर एवं फलो की डाली पेश कर मुल्क के अमन चैन की सामूहिक दुआ मांगी जायेगी। तीसरे दिन विधवत रूप से यानि 24 मई को सायं 6 बजे मेले का उद्घाटन होगा और रात में फातिहे के बाद प्रसाद स्वरूप चने की दाल एवं तन्दूरी रोटी का वितरण होगा। इससे पूर्व बाद नमाज मगरिब रोजेदारों का रोजा खुलवाया जायेगा। सूफियाना कव्वालियो की धूम रहेगी। 
दिनांक 25 मई को मेला पूरे शवाब पर होगा दिनो रात दर्शन एवं चादर गागर का सिलसिला जारी रहेगा विभिन्न कार्यक्रमो के साथ रात 10 बजे कुल शरीफ का आयोजन किया जायगा। पांचवे दिन दिनांक 26 मई को भी चादर गागर एवं कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image