भाकियू नेता ने मदद से परिवार को वापस मिली घर की रौशनी लापता हुई 6वर्षीय बालिका को सकुशल घर पहुंचाया भाकियू नेता ने


रामनगर, बाराबंकी। ददौरा निवासी कुबेर शुक्ला की 6 वर्ष की बालिका रुचि शुक्ला बर्फ लेने के लिए अपने घर से  निकली और अपने घर जाना भूल गयी। नेकर बनियान पहनें बालिका जब घंटो अपने घर नही पहुची तो परिजन परेशान हो गये और बच्चे को इधर उधर ढूंढने लगें। काफी ढूंढने के बाद परिजन गुम होने की सूचना रामनगर पुलिस व अन्य अधिकारियों को दी। 
बच्ची परेशान रोती बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग होते रानी बाजार से कटियारा पहुँची। देर रात ग्राम कटियारा के पास रोड पर रो रही बच्ची को जाते देख राम उजागर होटल पर बैठे ग्रामीणों व होटल स्वामी ने बच्ची को बुलाया और उसके बारे में पुछा लेकिन बच्ची अपना पता नही बता पायीं। थकी परेशान बच्ची को होटल स्वामी व ग्रामीणों ने खाना खिलाया और बच्ची सो गयी। यह जानकारी गाँव के अधिकांश लोगों को जब मालूम हुई तो किसान यूनियन कार्यकर्ता ग्राम कटियारा निवासी राकेश को भी इसकी सूचना मिली। बुढ़वल मिल बॉण्डरी में अपने खेत में पानी लगा रहे़ भाकियू नेता राकेश को जब बुढ़वल स्टेशन मास्टर द्वारा करवाया जा रहा लापता बच्ची के संदर्भ में एनाउंसमेंट सुनाई दिया तो वह खेत में पानी लगाना छोड़  राम उजागर के होटल पर पहुंची लापता बालिका के विषय में बुढ़वल स्टेशन अधीक्षक प्रताप नारायण मिश्रा को जानकारी दी। जिसपर स्टेशन अधीक्षक व भाकियू नेता होटल से बच्ची को लाकर उसके माता पिता को बच्ची सकुशल होने की सूचना दी। वहीं बच्ची को सकुशल पाकर बच्ची के माॅ-बाप का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image