मस्जिद व पण्डाल मे जुम्मतुल विदा की नमाज़ मे शामिल शिया समुदाय ने हाथों मे अमेरीका और इसराईल के खिलाफ फलिस्तीनी बच्चों और आतंक के पनाहगारों को मदद पहुँचाने और उसे आतंक का पोषक करार देने वाले पोस्टर व प्ले बोर्ड लेकर प्रदर्शन भी किया।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी ने बताया की बड़ी संख्या में नमाज़ीयों ने इसराईल और अमेरीका मुरदाबाद,स्टाप कीलिंग चिल्ड्रेन आफ् पैलेस्टाइन जैसे पोस्टर हाथों मे लेकर इस सारी घटना के लिए आले सऊद से फन्डिंग और अमेरीका और ईसराईल को ज़िम्मेदार मानते हुए इन दोनों मुल्कों के लिए बद्दुआ करते हुए मुरदाबाद का नारा भी लगाया।मौलाना हसन रज़ा ज़ैदी ने अपनी तक़रीर मे अमेरीका और ईसराईल को आतंक को पुरी दूनिया में फहलाने और आले सऊद द्वारा आतंकीयों को फन्डिंग करने वाला गुनाहगार मानते हुए इन्के खातमे के लिए सभी आतंक का शिकार मुल्कों से एकजूट होने की अपील भी की.
अमेरीका और इसराईल पर फूटा ग़ुस्सा