शंकरगढ़(प्रयागराज) जनता ने सरकार को चुना है । मैं भी उसका एक हिस्सा हूं मेरा प्रयास है कि जितना अधिक से अधिक हो सके सरकारी योजनाओं का लाभ जनता एवं समाज के निचले तबके तक पहुँचे।आयुष्मान योजना गरीबों के लिए वरदान है।उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सावित्री हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के लोकार्पण के अवसर पर कही।
उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र की समस्या बुंदेलखंड की तरह दिख रही हैं।पानी की दिक्कत दूर कराने का प्रयास करूंगा। सरकारी डॉक्टरों को सम्मान दे। यहां ऐसा ग्रामीण क्षेत्र में हॉस्पिटल खुलना बड़ी बात है। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना से हुआ, मंत्री ने फीता काटकर हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बारा विधायक डॉ अजय भारती, ब्लॉक प्रमुख भारत सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी, सूर्यनिधान पांडेय, अध्यक्ष लल्लू कन्नौजिया, संतोष त्रिपाठी, सूरज त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, मनोज त्रिपाठी , मूलचंद गुप्ता ,रतन केशरवानी, रामायण प्रसाद त्रिपाठी, टमाटर,डॉ शैलेंद्र, विभव भारती, महेंद्र शुक्ला, घनश्याम चतुर्वेदी अमर नाथ दुबे। संचालन अनूप केशरवानी एवं दिनेश तिवारी ने किया।
आयुष्मान योजना गरीबों के लिए वरदान सिद्धार्थ नाथ