आयुष्मान योजना गरीबों के लिए वरदान सिद्धार्थ नाथ


शंकरगढ़(प्रयागराज) जनता ने सरकार को चुना है । मैं भी उसका एक हिस्सा हूं मेरा प्रयास है कि जितना अधिक से अधिक हो सके सरकारी योजनाओं का लाभ जनता एवं समाज के निचले तबके तक पहुँचे।आयुष्मान योजना गरीबों के लिए वरदान है।उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सावित्री हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के लोकार्पण के अवसर पर कही।
उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र की समस्या बुंदेलखंड की तरह दिख रही हैं।पानी की दिक्कत दूर कराने का प्रयास करूंगा। सरकारी डॉक्टरों को सम्मान दे। यहां ऐसा ग्रामीण क्षेत्र में हॉस्पिटल खुलना बड़ी बात है। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना से हुआ, मंत्री ने फीता काटकर हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बारा विधायक डॉ अजय भारती, ब्लॉक प्रमुख भारत सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी, सूर्यनिधान पांडेय, अध्यक्ष लल्लू कन्नौजिया, संतोष त्रिपाठी, सूरज त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, मनोज त्रिपाठी , मूलचंद गुप्ता ,रतन केशरवानी, रामायण प्रसाद त्रिपाठी, टमाटर,डॉ शैलेंद्र, विभव भारती, महेंद्र शुक्ला, घनश्याम चतुर्वेदी अमर नाथ दुबे। संचालन अनूप केशरवानी एवं दिनेश तिवारी ने किया।


Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
चारबाग की सेकेंड एंट्री पर बनेगा भव्य आरक्षण केंद्र, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं