ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने तीन के प्रस्ताव खारिज किये

बाराबंकी । नामांकन पत्रों की जांच 
ऐसे की गई कि अब एक ही ईवीएम में सभी प्रतिनिधियों का चुनाव सम्पन्न हो जाएगा। जब 17 लोगों ने नामांकन भरा तो सवाल यह उठ गया कि क्या दो ईवीएम मशीन लगानी पड़ेंगी। क्योंकि एक ईवीएम में मात्र पंद्रह प्रतिनिधियों के ही नाम फीड किये जा सकते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने तीन लोगों का पर्चा ख़ारिज कर कुछ ऐसा सिस्टम बना दिया कि अब मात्र 14 उम्मीदवार मैदान में हैं और पंद्रहवाँ बटन नोटा का होगा। जो उम्मीदवार मैदान में हीं वे इस प्रकार हैं। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम सागर रावत, भाजपा से उपेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस से तनुज पुनिया, लोकदल की प्रत्याशी आशा देवी, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी ओमकार, भारत प्रभात पार्टी प्रत्याशी कल्पना रावत, आवामी समता पार्टी प्रत्याशी तारावती, समदर्शी समाज पार्टी प्रत्याशी फूल दुलारी, आम जनता पार्टी इंडिया के प्रत्याशी विनोद कुमार, डॉ.भीमराव अंबेडकर दल की प्रत्याशी संतोष कुमारी, निर्दलीय ओम प्रकाश,  किशनलाल, मोलहेराम और मंजू देवी।


जिन उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हुआ है उनमें निर्दलीय राम दयाल व भारतीय दृष्टिगोचर पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार तथा जनसंघ विराट पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुमार शामिल हैं। सूचना के अनुसार राजेश कुमार के पास प्रस्तावक नहीं है। रामदयाल व मनोज कुमार के नामांकन पत्र में तीन तीन प्रस्तावक कम थे। जबकि कुल दस प्रस्तावक होने चाहिए।