बाराबंकी । आज दिनांक 09.04.2019 को भारतीय जनता पार्टी बाराबंकी के लोकसभा प्रत्याशी / विधायक जैदपुर उपेन्द्र सिंह रावत जी ने विधानसभा हैदरगढ़ के कई गाँवो का भ्रमण कर नुक्कड़ सभा की, सर्वप्रथम सिद्धौर ब्लाक के मोहब्बतपुर ग्राम में लगाई गयी चौपाल को सम्बोधित किया तत्पश्चात कमाला, पहाड़पुर घाट ,शाह मुहीउद्दीनपुर, अचकामऊ, कोठी चौराहा, मदारपुर, बहादुर सिंह चौराहा, नसीरपुर आदि गाँवो में चौपाल लगा कर सरकार की उपलब्धियाँ बतायी तथा विकास के कार्यो के बारे में लोंगों को बताया । इसके बाद लोकसभा प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह रावत जी ने लोकतंत्र सेनानी मोल्हे रावत व अन्य लोगो से मुलाकात की , इसके उपरान्त लाखूपुर चौराहा, निजामाबाद ,फिरोजा बाद , सरायमीर , मीरापुर, मनसारा, मेनूहुवा, बबुरिहा, दतौली, दौलतपुर, बहादुरपुर, बारा, रीठी , नैनजोरा, बलहवापुर , लालपुर आदि गांवों का भ्रमण कर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया । इस अवसर पर सुशील जायसवाल, कौशलेन्द्र शुक्ला, प्रमोदतिवारी, संतोष श्रीवास्तव, कृष्णकुमार सिंह, देवी प्रसाद त्रिपाठी, गुरुप्रसाद रावत मंसारा प्रधान, संतोष सिंह चौरसिया , श्रवण कुमार शुक्ला, चौधरी योगेन्द्र , दमोदर वर्मा, हिमांशु पांडेय व अन्य लोग उपस्थित रहें ।
उपेंद्र सिंह रावत का जनसंपर्क