टूरिस्ट बस व ट्रक की हुई जोरदार टक्कर बाल बाल बचे यात्री

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस ने ट्रक को टक्कर मार दी जिससे गाड़ी के परखचे उड़ गए।इस दुघटना में यात्री बालबाल बच गए।चालक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे मखवापुर गांव के पास जाम की बजह से पहले से खड़े ट्रक को तेज रफ़्तार यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस व ट्रक के परखचे उड़ गए और टक्कर मारने के बाद यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर रोड से उतर कर मखवापुर निवासी महेश पुत्र बजरंग के घर के दरवाजे पर रखे इंजन व ट्रेक्टर को टक्कर मार दिया।जिससे इंजन व ट्रेक्टर को भी काफी नुकसान पहुंचा है।ग्रामीणों ने बताया की इंजन व ट्रेक्टर की वजह से घर के सामने सो रहे पांच छह लोग बालबाल बच गए और टूरिस्ट बस के सभी यात्री सकुशल हैं।ग्रामीणों ने बताया कि बस चालक दुर्घटना के बाद बस में फंस गया था जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला।घटना की सूचना पर पहुंची भेलसर चौकी पुलिस ने घायल चालक को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया है।
इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े चार बजे दिल्ली से बिहार जा रही यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस यूपी 17 ए टी 6427 ने जाम के कारण पहले से ग्राम मखवापुर के पास ख़डी ट्रक संख्या आरजे 02 जीए 6940 में जो अलवर से खाने का तेल लेकर विहार जा रही ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मारदी जिससे दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।टक्कर मारने के बाद बस अनियंत्रित होकर रोड के नीचे उतर गई और महेश के घर के सामने रखे उनके इंजन व महिंद्रा ट्रेक्टर को भी टक्कर मार कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर जिसका काफी नुकसान हो गया।इंजन व् ट्रेक्टर की वजह से घर के सामने सो रहे पांच छह लोग बालबाल बच गए।दुर्घटना में बस चालक बस में फंस गया जिसे बाहर निकाला जो बुरी तरह से घायल था।चालक को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया गया।चौकी प्रभारी ने बताया की इस दुर्घटना की अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।