स्व0 श्री अवध बिहारी मिश्र सेवा ट्रस्ट (भारत) के नेतृत्व मे 06 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मे मतदान करने के लिए अधिवक्ताओ ने एकजुट होकर मतदान करने की शपथ लेते हुए नागरिको से मतदान करने का आग्रह किया।

बाराबंकी 08 अप्रैल, स्व0 श्री अवध बिहारी मिश्र सेवा ट्रस्ट (भारत) के
नेतृत्व मे 06 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मे मतदान करने के लिए
अधिवक्ताओ ने एकजुट होकर मतदान करने की शपथ लेते हुए नागरिको से मतदान
करने का आग्रह किया।
        अवगत हो कि सभी अधिवक्ताओ ने लोकसभा चुनाव मे स्वयं मतदान स्थल पर जाकर
मतदान करने की शपथ लेते हुए समस्त नागरिको से आवाहन किया कि आप सभी सारे
काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, आपका मत लोकतन्त्र की जान है, एवं जन-जन
की यही पुकार वोट डालो अबकी बार जैसे नारो के साथ जनता-जर्नादन से वोट
डालने की अपील की, इस अपील मे महिला अधिवक्ताओ ने भी बढ-चढकर अपना योगदान
दिया।
        इस अवसर पर समाजसेवी अधिवक्ता श्री मिश्र ने कहा कि लोकतन्त्र मे मत का
अधिकार सुरक्षित है, जिसमे हर व्यक्ति को बढ-चढकर मतदान मे अपने-अपने
मतदान स्थल पर पहुॅचकर स्वयं मतदान करे एवं लोगो को मतदान के लिए जागरूक
करें तभी हमारा लोकतन्त्र सुरक्षित हाथो मे रह पायेगा।
इस अवसर पर समाजसेवी अधिवक्ता रितेश कुमार मिश्र सहित शाहीन अख्तर, रमा
सिंह, रूबी, दीपा, विजय पाण्डेय, महेन्द्र यादव, सिकन्दर जहॉ, रमाकान्त
शुक्ला, लक्ष्मी गुप्ता, लक्ष्मी, शैल वर्मा, आफरीन इब्राहिम, नमिता
पंकज, दौलता, अशोक द्विवेदी, नरसिंग यादव, सोमित, अनूप अवस्थी, दिलीप
मिश्रा, आमिर अबरार, दिवाकर सिंह, मुकेश दीक्षित, यशोदानन्दन मिश्र,
राकेश तिवारी, अतुल शुक्ला आदि अधिवक्तागण उपस्थिति रहे।
भवदीय


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image