शिवपाल ने सैफई पहुंच मुलायम के लिए मांगे वोट, जनसभा में अखिलेश-रामगोपाल पर कसा तंज

इटावा। सैफई में मुलायम सिंह यादव के जनसमर्थन के लिए बुलाई मीटिंग में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि समाजवादी पार्टी से अलग होकर पार्टी बनानी पड़ेगी और यह भी नहीं सोचा था कि नेताजी अलग लड़ेंगे और हम अलग लड़ेंगे, कभी नहीं सोचा था कि यह दिन देखने पड़ेंगे, लेकिन सब होता है राजनीति में सब होता है। शिवपाल में कहा कि नेताजी को सबसे ज्यादा वोट से जिताना है, इसलिए हमने यह मीटिंग बुलाई है। हम सब भाई (सगे) एक हैं।





पहले नेताजी का अपमान हुआ, फिर मेरा


शिवपाल ने कहा कि पता नहीं परिवार में किस बात का झगड़ा है। मैंने तो कोई पद मांगा ही नहीं। अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने नेताजी को समझाया था कि जिन्हें सारे अधिकार देते जा रहे हो, अब इनसे सावधान हो जाओ, लेकिन वह नहीं माने। सबसे पहले नेताजी का अपमान हुआ और उनकी वजह से मेरा अपमान हुआ। मैंने नेताजी की हर बात मानी है। जब यूपी में 2012 में मुख्यमंत्री बनाने की बात हो रही थी तो नेताजी को अपनी राय दी थी, लेकिन नेताजी से गलती हो गई और पूरे अधिकार दे दिए जो नहीं देने चाहिए थे।





Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image