मेरठ के शास्त्रीनगर क्षेत्र में दसवीं की छात्रा और उसकी मां से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक और उसके दो साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी शिक्षक ने किशोरी छात्रा की वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल भी किया। मंगलवार देर रात तीनों आरोपियों पर थाना मेडिकल में केस दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित पक्ष ने बताया कि छात्रा अपने छोटे भाई के साथ शास्त्रीनगर में एक शिक्षक के घर पर करीब आठ माह से ट्यूशन पढ़ने जाती थी। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो क्लिप बना ली। इसके बाद से वह वीडियो क्लिप दिखाकर करीब चार माह से छात्रा को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता आ रहा था। बीती चार अप्रैल को वीडियो क्लिप का पता छात्रा के परिजनों को लगा। जिस पर छात्रा की मां ने आरोपी शिक्षक के घर पहुंचकर इसका विरोध जताया।
छात्रा की मां का आरोप है कि शिक्षक ने उसे वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी शिक्षक ने अपने दो साथियों के साथ छात्रा की मां से दुष्कर्म किया और इसकी भी वीडियो क्लिप बना ली। अब तीनों आरोपी धमकी दे रहे हैं कि यदि थाने में शिकायत की तो पूरे परिवार को खत्म कर देेंगे। गवाह को भी नहीं छोड़ेंगे। जिसके बाद छात्रा की मां ने पुलिस अफसरों से शिकायत करते हुए मेडिकल थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िताओं को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला जिला अस्पताल भेजा है।
एसओ मेडिकल कैलाश चंद्र का कहना है कि सात अप्रैल को छात्रा ने सूचना दी थी कि उसका पिता उसके साथ मारपीट करता है। जिसके बाद छात्रा ने पिता के खिलाफ तहरीर दी। छात्रा के पिता को थाने में पूछताछ के लिए लाया गया। मामला पारिवारिक था। जिसके बाद पिता को छोड़ दिया गया। एसओ के अनुसार छात्रा की मां ने जो तहरीर दी, उसमें शिक्षक पर छात्रा से चार माह तक दुष्कर्म का आरोप लगाया। लेकिन छात्रा ने बयान में कहा कि उसके साथ शिक्षक ने दुष्कर्म किया। अन्य दो युवकों ने वीडियो बनाई थी। वहीं, छात्रा के माता-पिता ने बयान दर्ज कराए कि पहले छात्रा और फिर उसकी मां के साथ तीनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया।
तीनों पर मुकदमा दर्ज
एसओ कैलाश चंद्र ने बताया कि शिक्षक दीपक कुमार, सराफ का बेटा बिन्नू और सचिन निवासी शास्त्रीनगर के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सही जानकारी सामने आएगी।
कड़ी कार्रवाई होगी
पूरे मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। -डॉ. एएन सिंह, एसपी सिटी