शबे बारात से पहले गलियों व सड़को की दयनीय स्थिति को लेकर ज़िलाधिकारी व नगर आयुक्त को सौपा ज्ञापन

प्रयागराज 20 अप्रैल को शबे बारात का पर्व है लेकिन मुस्लिम क्षेत्रों रानी मण्डी,अतरसुइया,हसन मंज़िल,समदाबाद,दायरा शाह अजमल,बैदन टोला,बख्शी बाज़ार,शाहगंज,दरियाबाद,करैली,हटिया,बरनतला,सब्ज़ी मण्डी,नूर उल्ला रोड,अकबरपुर,रसूलपुर आदि मे गलियों व सड़को की दयनीय है कि राह पर चलना मुश्किल है।गंगा प्रदूषण ईकाई द्वारा खोदी गई गलियों को तीन माह से अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे जहाँ आने जाने वाले राहगिर चोटिल हो जाते हैं।वहीं छोटे- छोटे स्कूली बच्चों के रिक्शे भी कई बार क्षतिग्रस्त गलियों मे पलट चूके हैं।इन्ही समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान व महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने ज़िलाधिकारी व नगर आयुक्त एक ज्ञापन सौंप कर उक्त समस्या का निदान शबे बरात से पूर्व कराने की मांग की।शाहिद प्रधान व अस्करी ने संयुक्त रुप से बताया की खुदी गली के ईंट नालीयों पर रख दी गई थी जो अब तीन माह बीतने पर नालियों में जाने के कारण नालियाँ चोक हो कर गन्दगी व नालियों का पानी गलियों मे बहता रहता है।नेताद्वय ने नगर आयुक्त से शहर के क़बरिस्तानो,इमामबारगाहों व मस्जिदों के आस पास भी साफ सफाई ,टूटी गलियों व सड़को की मरम्मत चोक नालियों की सफाई व चूना छिड़काव के साथ उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।नगर आयुक्त जी ने आश्वासन दिया की जो भी पुराने शहर की समस्या है उसे मैं खुद संज्ञान मे लेकर त्वरित कार्य करवाने का प्रयास किया जाएगा।