शासन की अनुमति न मिलने से गठबंधन का रोड शो अब पचीस अप्रैल को

शासन की अनुमति न मिलने से गठबंधन का रोड शो अब पचीस अप्रैल को*
प्रयागराज - सपा, बसपा एवं रालोद महागठबंधन के फूलपुर एवं इलाहाबाद के प्रत्याशियों का आगामी 23 अप्रैल को नामांकन के बाद होने वाले “रोड शो “को जिला प्रशासन द्वारा भाजपा के इशारे पर अनुमति नहीं दिए जाने एवं अड़चन पैदा करने की घोर निंदा करते हुए महागठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा हारने के डर से प्रशासन पर अनुचित दबाव बना रही है। सपा, बसपा एवं रालोद के पदाधिकारियों की बैठक में आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा गया कि अब रोड शो की तारीख 25 अप्रैल होगी । बैठक में निर्णय लिया गया कि फूलपुर एवं इलाहाबाद दोनों लोक सभा की सभी दसों विधानसभाओं से हजारों की संख्या में गठबंधन के कार्यकर्ता, समर्थक चार पहिया, दो पहिया वाहनों से रोड शो में शामिल होंगे।
सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर सिंह मधुर ने जानकारी दी है कि दोनों प्रत्याशियों द्वारा कल 23 अप्रैल को नामांकन के अंतिम दिन नामांकन दाखिल किया जायेगा।
सपा के प्रदेश प्रवक्ता के के श्रीवास्तव ने कहा है कि श्री अखिलेश यादव एवं सुश्री मायावती के समर्थक इस चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने के लिए कमर कस चुके हैं।
बैठक की अध्यक्षता कृष्णमूर्ति सिंह यादव, एवं संचालन महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन ने किया l जिसमें प्रमुख रूप से सांसद श्री नागेंद्र सिंह पटेल, प्रत्याशी गण, पंधारी यादव, राजेन्द्र प्रताप सिंह पटेल , बसपा के जिला अध्यक्ष आर. के. गौतम, विधानपरिषद सदस्य मा बासुदेव यादव, राम बृक्ष यादव, रामसेवक पटेल,सईद अहमद,निधि यादव, रिचा सिंह,संदीप यादव, दुर्गा गुप्ता,द्वारिका कुशवाहा, कमला यादव, दान बहादुर सिंह मधुर, नटे चौधरी, रवींद्र यादव, संत लाल वर्मा, आर. एन. यादव, मो सारिक, डॉ हरि प्रकाश,वजीर खान,अनिल यादव, रमाकांत शर्मा, बच्चा यादव, आदि नेतागण मौजूद थे ।