समाजसेवा के लिये ओम नम: शिवाय संस्था सम्मानित

प्रयागराज। पहल संस्था और मुन्नी देवी - रामबालक गर्ल्स इण्टर कालेज की ओर से समाज सेवा के लिये माघ मेला, अर्धकुंभ और कुंभ मेला में तीर्थराज प्रयाग में सबसे बडा अन्नक्षेत्र चलाने वाली संस्था ओम नम: शिवाय संस्था को सम्मानित किया गया। यह सम्मान किन्नर अखाडा की प्रयागपीठाधीश्वर मोना माई, पूर्व अपर आबकारी आयुक्त कृष्णचन्द्रा, अरुण खेत्रपाल और हाईकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सुस्मिता राघव ने ओम नम: शिवाय संस्था के शांतनु सिंह को सिविल लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। इस दौरान स्मृति चिह्न, शाल और मोमेण्टो प्रदान किया गया। किन्नर अखाडे की प्रयाग पीठाधीश्वर मोना माई ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग ही नही कही भी अन्न से मानव सेवा करने से जो पुण्य मिलता है वह चारो धाम की यात्रा करने से और किसी नदी में नहाने या अन्य से नही मिलता है। अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ समाजसेवी अरुण खेत्रपाल ने किया। उन्होने कहा कि समाजसेवा करनी चाहिये इससे जरुरतमंद लोगो को उसका लाभ मिल जाता है। कहा कि कई बार ऐसा होता है कि लोगो को जरुरत होती है लेकिन मिल नही पाता है। वही जब सब कुछ सार्वजनिक हो जाता है तो लोगो को उसका लाभ मिल जाता है। उनको परेशान नही होना पडता है। इस दौरान वरिष्ठ कर्मचारी नेता के एस दुबे, डा पियूष दीक्षित, वरिष्ठ शिक्षक संजय श्रीवास्तव सहित अन्य लोग थे। संचालन वरिष्ठ कर्मचारी नेता सुनील कुमार पाण्डेय ने किया। उन्होने कहा कि समाजसेवियो की मदद और सम्मान करना हम सबका धर्म है।