साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा
बाराबंकी 12मार्च रामनवमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री शिरडी़ साई बाबा मंदिर, ग्राम अमदहा के दो दिवसीय साईं महोत्सव के प्रथम दिन सुबह बाबा का मंगल स्नान एवं आरती से प्रारम्भ हुआ। 

इसी के साथ मसौली बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में एकत्र साईं भक्तों द्वारा साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा साईं बाबा की आरती से शुभारम्भ हुई। पालकी यात्रा का जगह जगह पर भव्य स्वागत हुआ। पालकी यात्रा के दौरान साईं भक्तों द्वारा कई जगहों पर जलपान एवं प्रसाद वितरित किया।

इस अवसर पर मसौली चौराहे पर राज कुमार सोनी, पप्पू सोनी, भुल्लन वर्मा आदि तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने साईं बाबा की पालकी यात्रा में शामिल हुए। 

   इस पावन अवसर पर पीलीभीत के कलाकारों के द्वारा मनमोहक झांकियां  एंव नत्य प्रस्तुत किया गया

साईं भक्तों ने साईं बाबा के गीतों पर झुमते गाते और बाबा के जयकारों को लगाते हुये पालकी यात्रा मसौली बाजार, मसौली चौराहा, ज्योरी, हौज, कोटवा होते हुए श्री शिरड़ी साईं बाबा मन्दिर अमदहा पहुंची। यात्रा में साईं भक्तों में महिलायें, पुरूष, बच्चे एवं हजारों की संख्या में साईं भक्त पैदल चल रहें थे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से लल्लन वर्मा, पंकज नाग, पवन नाग, दीपक नाग, सोनू जैन, श्यामा चरन गुप्ता, पप्पू गुप्ता, प्रदीप वर्मा, पिंकू सैनी, रामप्रकाश यादव, सेवक राम यादव, शिव कैलाश, रमेश मिश्रा, गुड्डू मौर्या (प्रधान), प्रेम किशोर वर्मा, मुर्न्ना मौर्य, ह्रदय राम मौर्य, संतोष मौर्य, चुन्नू मौर्या, मनीष, संदीप यादव, अनिल मौर्या, पंकज जायसवाल, अनिल मौर्या, हरिओम मौर्या, आंशू मौर्या, सत्यम गुप्ता, जैन परिवार, नन्हा वर्मा, दीपू नाग, प्रताप यादव, सुभाष गौतम, उमेश यादव, सचिन मौर्या, रवि मौर्य आदि हजारों की संख्या में साईं भक्त मौजूद रहें।