रूदौली के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसाई राज किशोर रस्तोगी के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर

भेलसर(अयोध्या)रूदौली नगर के प्रसिद्ध व्यवसाई दीप रस्तोगी के पिता राज किशोर रस्तोगी के निधन की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी।श्री ऱाज किशोर रस्तोगी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे उनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहां आज उनका देहांत हो गया।उनके ज्येष्ठ पुत्र दीप रस्तोगी ने बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार कल दिन में 11 बजे अयोध्या में किया जायेगा।देहांत की खबर सुनते ही समूचे नगर में शोक की लहर दौड़ गई।गठबंधन प्रत्याशी आनंदसेन,सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व विधायक/मंत्री सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां,चेयरमैन जब्बार अली,जमाल अकबर,सभासद आशीष वैश्य,कुलदीप सोनकर,राज किशोर सिंह,अमित कुमार गर्ग भग्गू,प्रदीप यादव,सपा नेता अमरनाथ यादव,शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली,मंसूर मियां,संतोष कुमार अग्रवाल,नफीस खान नफ्फु,कलीम खान,दानिश ज्वेलर्स,रिज़वान अली बचऊ,सुरेश यज्ञसैनी,आत्म प्रकाश गर्ग,मो0 आमिर खान,शाहनवाज़ अन्सारी शानू,भरत कुमार अग्रवाल,मलिक ग़ौस,सुल्तान खान सुत्तु आदि ने दीप ज्वेलर्स के पिता राज किशोर रस्तोगी के निधन पर गहरीशोक संवेदना व्यक्त की है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image