रोहित मर्डर केस: क्राइम ब्रांच का बड़ा दावा-अपूर्वा और ड्राइवर हत्या के प्रमुख संदिग्ध

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच दिवंगत कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत के मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस मामले को सुलझाने के काफी नजदीक मानी जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में शेखर की पत्नी अपूर्वा तिवारी और घऱेलू नौकर जो ड्राइवर भी है को मुख्य संदिग्ध माना है। इसी बीच रोहित की मां ने भी इस केस के संबंध में कई खुलासे किए हैं। उनके आरोपों का बाद भी रोहित की हत्या के शक की सुई अब अपूर्वा की ओर मुड़ गई है। रविवार को भी पूरे दिनभर रोहित के दिल्ली स्थित डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर क्राइम ब्रांच की गहमागहमी रह





अपूर्व और अखिलेश ही पहली मंजिल पर मौजूद थे


क्राइम ब्रांच की टीम रविवार सुबह 7.30 बजे डिफेंस कॉलोनी में शेखर के घर पर पहुंची और तीन घंटे तक अपूर्वा और ड्राइवर अखिलेश से अलग-अलग पूछताछ की गई। जब उनके बयान दर्ज किए गए, तो दोनों कुछ सवालों के संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, वे हमारे मुख्य संदिग्ध हैं क्योंकि वे पूरी साजिश रचने में शामिल हो सकते हैं। पुलिस के मुताबिक, जब 16 अप्रैल को यह घटना घटी, तो केवल अपूर्व और अखिलेश ही पहली मंजिल पर मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि सबूतों से पता चलता है कि शेखर की हत्या संपत्ति के लिए की गई थी।