प्रसिद्व समाज सेवी विनोद कुमार सिंह ने आयोजित किया नौ दिवसीय भंडारे का आयोजन

भेलसर(अयोध्या)कामाख्या धाम मेला परिसर में रूदौली क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी विनोद कुमार सिंह ने प्रत्येक नवरात्र की भांति इस नवरात्र में भी नौ दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया।जो पूरे नवरात्रि बड़े ही धूम धाम से चला और नवमी के दिन कन्या भोज के साथ भंडारे का समापन हुआ।समाजसेवी ने सामूहिक रूप से 551 कन्याओ की विधिवत पूजन के साथ भोज आदि के बाद अंग वस्त्र भेटकर व उन्हें दक्षिणा देकर अंतिम दिन भंडारे का शुभारंभ किया।पूरे दिन चले भव्य भंडारे में कौमी एकता की मिशाल दिखाई दी।भण्डारे में क्षेत्र व आस पास जिले से आये हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जग प्रसाद रावत,धमेंद्र कुमार मिंटू सिंह,मोहम्मद असलम,मोहम्मद सुफियान,मोहम्मद मेराज,शानू,मोहम्मद नफीस,सिराज अहमद,सीताराम यादव,तेज बहादुर सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंन्द्र यादव,सालिक राम यादव,नान्ह महाराज,अर्पित मिश्र,अनूप,विवेक,अम्ब्रेश यादव,सत्यपाल सिंह,दुर्गेश जायसवाल मेला कमेटी अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह,जगदीश सिंह प्रधान,राम मगन यादव,सालिकराम यादव,अनुराग सिंह क्षत्रिय,पिंकू गुप्ता सहित हजारो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image