पांच बेटियां होने से नाराज ससुरालीजनाें ने गर्भपात न कराने पर महिला को घर से निकाला

कानपुर के काकादेव में ससुराल वालों ने गर्भवती को घर से निकाल दिया है। महिला का आरोप है कि  पांच बेटियां होने के कारण ससुराल वाले उससे दुर्व्यवहार करते हैं। अब वह गर्भ से है तो ससुराल वाले गर्भपात करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं


एसएसपी केआदेश पर काकादेव पुलिस ने पति समेत दस लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। विजय नगर निवासी रवि की मछली मंडी में दुकान है। 26 जून 2006 को उसकी शादी हुई थी। उनकी पांच बेटियां हैं। पीड़िता के मुताबिक बेटा न होने से ससुराल वाले उससे नाराज रहते हैं।
उसे प्रताड़ित भी करते हैं। वर्तमान में महिला पांच माह के गर्भ से है। महिला का आरोप है कि पति व सास समेत ससुराल पक्ष के लोग लिंग परीक्षण करवाकर गर्भपात करवाने का दबाव बना रहे हैं। गर्भपात से इंकार करने पर एक महीने पहले उसे घर से निकाल दिया।
थाने और सीओ दफ्तर में सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने एसएसपी अनंत देव को प्रार्थना पत्र दिया। काकादेव इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गर्भपात करवाने का प्रयास, धमकाने व मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image