लोकसभा चुनाव: सोना और नकदी की जब्ती में ये राज्य अव्वल, ड्रग्स में गुजरात आगे
आगमी लोकसभा चुनाव से पहले जब भी जब्ती शब्द का नाम आता है, तो इसे पैसे या फिर शराब की जब्ती से ही जोड़ा जाता है। लेकिन अगर चुनाव आयोग का डाटा देखा जाए तो इस बार एक अलग ही तस्वीर दिखाई देती है। इस बार सबसे ज्यादा ड्रग्स जब्त किया गया है। जिसमें से 70 फीसदी तो गुजरात से ही मिला है। वहीं तमिलनाडु में सबसे ज्यादा धातु जब्त की गई है, चलिए देखते हैं कि कहां से क्या जब्त किया गया है-

ड्रग्स/नारकोटिक्स- 709 करोड़ रुपये



  • गुजरात से 70 फीसदी ड्रग्स जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 500.1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

  • पंजाब से 117.3 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया गया है।

  • मणिपुर से 28.2 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया गया है।


कैश- 400 करोड़ रुपये  



  • कुल जब्त नकदी का तीसरा हिस्सा तमिलनाडु से जब्त हुआ है। यहां 137.8 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं। यानी सबसे अधिक नकदी यहीं से मिली है।

  • आंध्रप्रदेश से 95.8 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है।

  • महाराष्ट्र से 28.8 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है।


सोना/चांदी आदि- 318 करोड़ रुपये


तमिलनाडु से सबसे ज्यादा कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं।


  • यहां से कुल कीमत की आधे से ज्यादा यानी 44.5 फीसदी कीमती धातु जब्त की गई है। जिसकी कीमत 141.1 करोड़ रुपये है। 

  • उत्तर प्रदेश से 60.4 करोड़ रुपये की कीमती धातु जब्त की गई है।

  • महाराष्ट्र से 39.0 करोड़ रुपये की कीमती धातु जब्त की गई है।


शराब- 163 करोड़ रुपये


अगर सबसे अधिक कीमत में जब्त शराब की बात करें तो इस मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है।


  • यहां से 35.9 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई है। लेकिन अगर मात्रा की बात करें तो यहां से 12.7 लीटर शराब जब्त की गई है। 

  • मात्रा के मामले में सबसे अधिक 19.6 लीटर शराब महाराष्ट्र से जब्त की गई है।

  • पश्चिम बंगाल से 13.6 लीटर शराब जब्त की गई है।


मुफ्त उपहार- 29 करोड़ रुपये


70 फीसदी मुफ्त उपहार तीन राज्यों आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश से जब्त किए गए हैं। 


  • आंध्रप्रदेश से 10.8 करोड़ रुपये के ऐसे मुफ्त उपहार जब्त किए गए हैं। 

  • तमिलनाडु से 6.4 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार जब्त किए गए हैं।

  • मध्यप्रदेश से 3.2 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार जब्त 




इन 10 राज्यों से 1,498 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। ये राशि कुल बरामद राशि का 93 फीसदी है। 

गुजरात- 512 करोड़ रुपये 
तमिलनाडु- 286 करोड़ रुपये
आंध्रप्रदेश- 159 करोड़ रुपये
पंजाब- 158 करोड़ रुपये
उत्तर प्रदेश- 145 करोड़ रुपये
महाराष्ट्र- 87 करोड़ रुपये
कर्नाटक- 51 करोड़ रुपये
पश्चिम बंगाल- 43 करोड़ रुपये
मणिपुर- 30 करोड़ रुपये
तेलंगाना- 28 करोड़ रुपये 

शुक्रवार को भी हैदराबाद स्थित बंजारा हिल्स में पुलिस ने एक ही कार से 3 करोड़ रुपये जब्त किए थे।