बाराबंकी। रविवार को श्री नागेश्वरनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में पतंजलि सभागार श्री नागेश्वरनाथ परिसर में लाला सीताराम संगीत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संगीत सम्मान समारोह में युवा कलाकारों द्बारा सुन्दर प्रस्तुति की गई। नेहा काजी ने गिटार वादन, निष्ठा शर्मा भंजन गायन, सिद्बार्थ जोशी गिटार वादन, फलेश श्रीवास्तव तबला वादन, तथा आराध्य प्रवीण ने एकल तबला वादन से श्रोत्राओ का मन मोह लिया। सरोद वादन अभिजीत राय चौधरी वह पं0तबला वादन रविनाथ मिश्रा की मौजूदगी में युवा कलाकारों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी।
कार्पक्रम में समाजसेवी मथुरा प्रसाद गुप्ता को अंगवस्त्र भेंटकर गोविंद इंडस्ट्रीज के चेयरमैन कुशल अग्रवाल ने सम्मानित किया। वहीं श्री नागेश्वरनाथ नाथ के सुंदरीकरण में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए नगर पालिका परिषद के अभियन्ता पाल ,अवर अभियंता श्रीवास्तव एवं बबली टंडन को पूर्व चेयरमैन नगर पालिका राजीव चौधरी एवं संयुक्त सचिव जतिन गुप्ता ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन अजय गुरु ने किया। इस अवसर पर रचना अग्रवाल, राजीव चौधरी, बाबू केदार बक्स सिंह, सलाउद्दीन, कांशीराम, संजय टंडन, हिमांशु श्रीवास्तव, जतिन गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजेश वर्मा, राकेश मिश्रा, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, रितेश जायसवाल, दीपक गुप्ता, अजय सिंह सहित श्री नागेश्वरनाथ सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
लाला सीताराम संगीत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।