कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती

बाराबंकी - कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाल कर गाजे बाजे के साथ महिलाएं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । भगवान महर्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की पूजा आरती कर शोभा यात्रा की शुरुआत जिलाध्यक्ष दयाराम निषाद व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कश्यप की अगुवाई में नागेश्वर नाथ मंदिर से सट्टी बाजार घंटाघर छाया से राजकमल रोड होते हुए रौतनगढ़ी पार्क पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी पंकज गुप्ता ने कहा कि मैं पिछड़ों के साथ हूं और कश्यप समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर हूं जो कश्यप समाज के उत्थान के लिए जो सहयोग हो सकेगा निरंतर प्रयासरत रहूंगा पिछड़ों व अनुसूचित जाति की समस्याओं के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा । मंच की अध्यक्षता कर रहे जिला महासचिव गुलजारीलाल कश्यप ने भगवान महर्षि कश्यप महाराजा निषाद राज वीर एकलव्य वेदव्यास वीरांगना फूलन देवी आदि महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर विस्तृत से उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन मास्टर राम कुमार कश्यप ने किया औऱ दयाराम निषाद व राजेश कश्यप ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया । जयंती के अवसर पर राम बालक निषाद अशोक कश्यप भल्ला कश्यप बाबूलाल कश्यप भोलानाथ निषाद सदाशिव कश्यप अनुपम बाथम देवीदयाल गोपी कश्यप राकेश कश्यप  जीएल कश्यप सन्तोष वर्मा गुड्डू अवध नरेश कनौजिया सुनील कश्यप पवन कश्यप निषाद कश्यप शिवा कश्यप नंद किशोर बाथम अजय बाथम हीरा कश्यप सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।