जिलाधिकारी के निर्देश पर बालू और गिट्टी की ओवरलोड गाडियों पर परिवहन विभाग परिवर्तन ने की बडी कार्यवाही

प्रयागराज।
एआरटीओ प्रवर्तन प्रयागराज श्री रविकान्त शुक्ला के नेतृत्व में बीती रात नैनी से भीरपुर और नवाबगंज एरिया में गिट्टी और बालू के 37 ट्रक थानों में बन्द किये गये जिसमें नैनी थाने में 14, औद्योगिक एरिया मे 09, नवाबगंज थाने में 08, करैली थाने में 02, थरवई थाने में 02, मेजा थाने में 01 भीरपुर चौकी में 01 बन्द किये गये है। वहीं 49 ट्रकों का चालान किया गया। उक्त कार्यवाहियों में एआरटीओ भूपेश गुप्ता, सुरेश कुमार मौर्य, पीटीओ सुरेन्द्र सिंह और विक्रान्त सिंह शामिल थे। यह कार्यवाहियां बीती रात 10 बजे से शुरू होकर सुबह भोर 05 बजे तक अलग-अलग स्थानों पर की गयी। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया उक्त लगातर चली कार्यवाही से लगभग 20 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है।


जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने मेजा भटेटी से ओवरलोड गिट्टी के ट्रक और कौशाम्बी से बालू के ओवरलोड ट्रक निकलने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला खनन अधिकारी बी.पी. यादव को निर्देश दिये कि क्रेशर मालिक निर्धारित मात्रा में गिट्टी ट्रकों को दें और जो क्रेशर मालिक निर्धारित मात्रा से अधिक गिट्टी दे रहें है उनके विरूद्ध एफआईआर लिखवाते हुए कार्यवाही की जाय तथा एआरटीओ को इन ओवरलोड़ ट्रकों पर कार्यवाही के निर्देश दिये थे।