जिला भर में मनाया गया अकीदत के साथ शब ए बरात
बाराबंकी कमरिया बाग कब्रिस्तान शहर , रौनक बाग़, बंकी देवा, अहमदपुर  सहित  पुरे जनपद में अकीदत के साथ मनाया गया शब-ए-बरात। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े ही अकीदत के साथ गुनाहों से मगफिरत की रात व दुआओं के कबुलियत की रात शबे-ए-बरात का त्योहार मनाया। इस मौके पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों,दरगाहों तथा कब्रिस्तानों को भव्य तरीके से सजाया गया।

इस रात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने पुरखों के लिये अल्लाह से मगफिरत की दुआ की और कब्रिस्तान जाकर  पुरखों, रिश्तेदारों और दोस्तों की कब्र पर रोशनी कर दुआ ए मगफिरत की।शब-ए-बरात की सारी रात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों व अपने-अपने घरों में नमाज व  तिलावत कर अल्लाह से अपने-अपने गुनाहों  से तौबा कर अपने व अपने परिवार के लिये दुआएं मांगी।इस महीने में एक रात ऐसी भी आती है। जिसमें अल्लाह अपने गुनहगार बंदों की दुआओं को सुनकर जहन्नुम से निजात देता है। फजीलत और बरकत वाली यह रात  मगरिब के वक्त से शुरु होकर सुबह सूरज निकलने तक जारी रहती है। इस रात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रात भर मस्जिदों और घरों में इबादत कर मगफिरत के लिये दुआ की।