आम आदमी पार्टी से गठबंधन की लंबी बहस के बाद जब कोई रास्ता न निकला तो आखिरकार सोमवार को कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर ही दी। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में नामांकन का आखिरी दिन है उससे ठीक एक दिन पहले कांग्रेस की यह लिस्ट आई है। इसमें भी दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। वहीं बीजेपी ने अब तक अपने तीन उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।
पश्चिमी दिल्ली- महाबल मिश्रा
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली- राजेश लिलोथिया
उत्तर-पूर्वी दिल्ली- शीला दीक्षित
पूर्वी दिल्ली- अरविंदर सिंह लवली
हालांकि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होने वाला मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की लड़ाई है जो बेहद दिलचस्प होगी। इससे पहले इसे आप के दिलीप पांडेय बनाम मनोज तिवारी देखा जा रहा था जिसमें मनोज तिवारी का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। हालांकि अब तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षि के इस सीट से उतरने पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।