बाराबंकी 12 अप्रैल - देश के गरीब की लडाई काग्रेस पार्टी न्याय योजना लागू करके लडेगी। इस देश से गरीबी दूर हो और देश का किसान खुशहाल रहे इसके लिये गरीब को न्यूनतम मासिक आमदनी तथा किसान को कर्जमाफी के साथ अलग किसान बजट की व्यवस्था कांग्रेस पार्टी सुनिश्चित करेगी।
उक्त आश्वासन 53 लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी (सु0) से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज विकास खण्ड त्रिवेदीगंज की न्याय पंचायत शिवनाम में व्यापक जनसम्पर्क के दौरान किसान आवाम को दिया। जनसम्पर्क अभियान के इसी क्रम में राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने विकास खण्ड फतेहपुर का तूफानी दौरा करके तथा प्रत्याशी की पत्नी श्रीमती श्रद्धा पुनिया ने विकास खण्ड हैदरगढ की न्याय पंचायत दतौली चन्दा में जनसम्पर्क करके कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जनसम्पर्क के दौरान तनुज पुनिया ने आवाम को विश्वास दिलाया है कि इस देश के किसान, नौजवान, के मान सम्मान की सुरक्षा सिर्फ कांग्र्रेस पार्टी कर सकती है। आज देश की कुल आबादी की 54 प्रतिशत आबादी नौजवान की है जो पिछले 5 वर्षाे से बेकारी की आग से जल रहा है। किसान की फसल आवारा पशु चर रहे है, महिलाओ को घर से निकलने में मोदी सरकार में असुरक्षा महसूस हो रही है। गरीब गरीब हो रहा है और चन्द उद्योगपति घराने भाजपा की मोदी सरकार की सरपरस्ती में दिन रात फल फूल रहे है देश के आर्थिक अपराधी चैकीदार की सरपरस्ती में देश का सफेद धन लेकर विदेश में मौज मस्ती मना रहे है। विगत पांच वर्षो में देश की मादी सरकार ने एक भी ऐसा काम नही किया है जिसकी उपलब्धता साबित कर सके, मै आपको विश्वास दिलाता हूॅ कि इस देश में जितने भी राजनैतिक दल है उसमे नौजवान, किसान, की पीडा का एहसास सिर्फ कांग्रेस को है मै आपसे अनुरोध करने आया हूॅ कि गरीब किसान, नौजवान की खुशहाली के लिये कांग्रेस पार्टी का साथ दे।
लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के ग्राम शिवनाम, इलियासपुर, सराय पाण्डेय, सदरूद््दीनपुर, कान्हूपुर, फतेहसराय, राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने विकास खण्ड फतेहपुर में दौलतपुर, मझगवां, नगर पंचायत फतेहपुर, मदनपुर, देवखरिया तथा नगर पंचायत बेलहरा तथा प्रत्याशी की पत्नी श्रीमती श्रद्धा सिंह पुनिया ने विकास खण्ड हैदरगढ के ग्राम दतौली चन्दा, भिटौरा, संतोषपुर, थानपुर, भवानीसिंह पुरवा, रामापुर मे व्यापक जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जितवाने की अपील की, जनसम्पर्क अभियान के दौरान मुख्यरूप से सियाराम यादव, अनिल पाण्डेय, इन्द्रेश वर्मा, कपिल देव वर्मा, नसीर खां, राजकुमार सिंह पवन यादव, अंकुर यादव, हाजी सईद, श्रवण कुमार तिवारी, डिम्पल सिंह, राजाराम वर्मा, दिनेश वर्मा, अजय रावत आदि कांग्रेसजन मौजूद थे। 