दंतेवाड़ा: नक्सली हमले में भाजपा विधायक की मौत, तीन जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार थमने से ठीक पहले बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले को निशाना बनाया। इस हमले में भाजपा विधायक और उनके ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि तीन जवान भी शहीद हो गए। दंतेवाड़ा बस्तर लोकसभा सीट के तहत आता है और वहां बृहस्पतिवार को मतदान होना है। 
 नक्सल रोधी अभियान के डीआईजी पी सुंदरराजन ने बताया कि हमला मंगलवार को श्यामागिरी हिल्स के पास उस वक्त हुआ, जब मंडावी चुनाव प्रचार के लिए बाछेली से कुआकोंडा की ओर जा रहे थे। घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईईडी धमाका कर काफिले में शामिल बुलेट प्रूफ वाहन को उड़ा दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। धमाके के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी भी की। इस हमले में मंडावी, उनके ड्राइवर और तीन पीएसओ मारे गए।
हमले के बाद अधिकारियों ने तत्काल इलाके में सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की टीमों को रवाना किया। घटनास्थल के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। 
पुलिस ने दी थी इलाके में नहीं जाने की सलाह 

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस ने भाजपा विधायक को पुलिस ने इलाके में नहीं जाने की सलाह दी गई थी। हमले के बाद करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही। मंडावी की कार के पीछे चल रही कार में पांच और सुरक्षाकर्मी थे। हम उनकी तलाश कर रहे हैं। 

बस्तर जिले से एकमात्र भाजपा विधायक थे मंडावी 


बस्तर जिले में 12 विधायक हैं, जिनमें से मंडावी एकमात्र भाजपा विधायक थे। इस साल हुए विधानसभा चुनाव में मंडावी ने दंतेवाड़ा सीट पर कांग्रेस के देवती कर्मा को हराया था।
जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: पीएम मोदी  

हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमले में शहीद जवानों के परिवार के साथ मेरी संवेदना है। शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मंडावी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे। उन्होंने हमेशा ही छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा की। उनकी मौत की खबर से बेहद दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना। 

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image