चुनाव प्रचार कराने के लिए 'अंगूरी भाभी' के घर के बाहर लगी नेताओं की कतार, मिल रही है मुंह मांगी कीमत

नई दिल्ली। एक बार फिर से टीवी की चर्चित 'अंगूरी भाभी' यानी कि अभिनेत्री शुभांगी अत्रे जबरदस्त चर्चा में हैं, वजह है उनका एक बड़ा खुलासा, दरअसल एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि इस वक्त बहुत सारी राजनीतिक दलों की ओर से उन्हें चुनाव प्रचार करने के ऑफर मिले हैं और वो अब तक लोकसभा चुनाव प्रचार के छह ऑफर ठुकरा चुकी हैं लेकिन अभी भी राजनीतिक दल उनके पीछे पड़े हुए हैं, हालांकि शुभांगी ने ऑफर देने वाले दलों के नाम का खुलासा नहीं किया है।





'अंगूरी भाभी' को मिले बंपर चुनाव प्रचार के ऑफर


शुंभागी ने कहा कि वो एक कलाकार हैं, एक्टिंग करना उनका शौक है और वो किसी भी तरह के राजनीतिक पचड़े में नहीं पड़ना चाहती हैं, इसी वजह से उन्होने चुनावी प्रचार का ऑफर ठुकरा दिया है।


लोगों की चहेती करेक्टर हैं 'अंगूरी भाभी'


गौरतलब है कि शुभांगी टीवी के शो 'भाभी जी घर पर हैं' में लीड रोल प्ले कर रही हैं, उनके करेक्टर का नाम अंगूरी है, इस कॉमेडी शो की पॉपुलैरिटी छोटे शहरों में बहुत ज्यादा है और अंगूरी भाभी की एक अच्छी-खासी फैंस फॉलोइंग भी है।


इस वजह से शुभांगी ने ठुकराया ऑफर


दरअसल 'अंगूरी भाभी' का करेक्टर छोटे शहरों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और इसलिए शुभांगी को जो भी ऑफर मिले हैं, वो सभी छोटे शहरों में से हैं, इस बात के बारे में खुद शुभांगी ने ही इंटरव्यू में बताया, शुभांगी ने कहा कि उन्हें प्रचार के लिए अच्छी खासी कीमत मिल रही थी लेकिन मैं इन सबका हिस्सा नहीं बनना चाहती इसलिए मैंने सारे ऑफरों को ठुकरा दिया।





Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image