भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला शाखा बाराबंकी



बाराबंकी|आज दिनांक 14 अप्रैल 2019 को जनपद बाराबंकी मुख्यालय पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला शाखा बाराबंकी की ओर  से भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शिवबरन सिंह एवं जिला सलाहकार भीम आर्मी हरिनंदन सिंह गौतम के नेतृत्व में शहर के मुख्या मार्गों पर शोभा यात्रा निकाली  गयी जो अम्बेडकर शोभा यात्रा, अम्बेडकर छात्रावास मोहल्ला पैसार में हजारों लोग एकत्रित होकर सैकड़ों झाकियां जिसमे बाबा साहब के विभिन्न मुद्राओं में बड़े चित्रों कि  झाकियां अम्बेडकर वादियों ने सैकड़ो कि मात्रा में शामिल किया तथा बगघी मोबाईल, डी० जे० व नीला रम्ब पंचशील ध्वजो के साथ जय भीम व गत भगवन बुद्ध के नारे से पूरे शहर कि  गलियों में गूजा यह शोभा यात्रा पैसार से नाका सतरिख, धनोखर चौराहा, निबलेट चौराहा, छाया चौराहा, पुलिस लाइन, पटेल चौराहा, होते हुए कुशीनगर कुरिया पर रम्क विशाल ोस्थि के रूप में तब्दील को सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमे दूर दूर से महिलाओं, बच्चों, नवजवानों रम्प बहुजन समाज के सभी अम्बेडकर वादियों ने भाग लिया| 

इस मौके पर शिवकरन, सुरेंद्र कुमार, आनंद कुमार, डॉ शत्रोहन लाल, रामकुमार कुरील, हंसराज चौधरी, राहुल कुमार भंते, अशोक प्रज्ञा बोधि , सतीश चंद्र गौतम, मनीष कुमार, उत्तम मौर्या सहित हजारों लोगों ने भाग लिया व जगह जगह भंडारा सूक्ष्म जलपान की भी लोगों ने विशाल पैमाने पर व्यवस्था कर राखी थी | इस पवन पर्व डॉ  अम्बेडकर जयंती समारोह पर भीम आर्मी सभी जनपद वासियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाये देती है|




Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image