भारत में यूट्यूब ने हासिल किया नया मुकाम, इस मामले में अमेरिका को भी छोड़ा पीछे
भारत में सस्ते मोबाइल डेटा और किफायती स्मार्टफोनों से यूट्यूब को जबरदस्त फायदा हो रहा है। अमेरिका को पछाड़कर भारत अब यूट्यूब का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ रहा बाजार बन गया है। बता दें कि यूट्यूब अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी गूगल का हिस्सा है।

भारत में 26.5 करोड़ सब्सक्रइबर


अभी भारत में उसके 26.5 करोड़ सब्सक्रइबर हैं। इस संदर्भ में कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि यूट्यूब पर 95 फीसदी वीडियो की खपत टियर 2 और टियर 3 शहरों में स्थानीय भाषाओं में हो रही है
इसका प्रमुख कारण है भारत में सस्ता मोबाइल डेटा। भारत में पढ़ाई, संगीत, सेहत और विविध विषयों पर स्थानीय भाषाओं में सामग्री से यूट्यूब का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। 



भारत में मोबाइल डेटा दुनिया का सबसे सस्ता


भारत में मोबाइल डेटा दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल डेटा है। दिसंबर 2016 में रिलायंस जियो के लांच के बाद डेटा टैरिफ लगातार सस्ता हो रहा है। यूट्यूब के सीईओ सुजैन वोजसिकी ने बताया कि पिछले एक साल में मोबाइल पर यूट्यूब की खपत 85 फीसदी बढ़ी है।
बता दें कि इनमें से 60 फीसदी भारत के 6 सबसे बड़े मेट्रो शहरों के बाहर से हो रही है। फिलहाल एक जीबी डेटा की कीमत 10 रुपये से भी कम है जो दो-तीन साल पहले 100 रुपये हुआ करती थी।