लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम हैं। लिस्ट के मुताबिक, सुल्तानपुर सीट से चंद्रभान सिंह को टिकट मिला है।
जबकि प्रतापगढ़ से अशोक कुमार त्रिपाठी, अंबेडकरनगर से रितेश पाण्डेय, श्रावस्ती से रामशिरोमणि वर्मा, डूमरियागंज सीट से आफताब आलम को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसके अलावा बस्ती से राम प्रसाद चौधरी, संतकबीरनगर से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, देवरिया से बिनोद कुमार जायसवाल, बांसगांव से सदल प्रसाद, लालगंज से संगीता, घोसी से अतुल राय, सलेमपुर से आर एस कुशवाह को मैदान में उतारा है।
वहीं, जौनपुर से श्याम सिंह यादव, मछली शहर से टी राम, भदोही से रंगनाथ मिश्रा और गाजीपुर से बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को चुनाव मैदान में उतारा गया है।