अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर मादक पदार्थो की बिक्री पूर्णतया निषिद्व-
लखनऊ-12 अप्रैल 2019,    जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ, ने बताया कि गत वर्ष की भांति लाइसेन्स की शर्ताे के अनुसार अम्बेडकर जयन्ती (14 अप्रैल 2019) के अवसर पर समस्त आबकारी अनुज्ञापनो के अन्तर्गत देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, माॅडल शाॅप, भाॅग, ताड़ी, आर अनुज्ञापन, बी0डब्लू0एफ0एल0-2, 2बी, एफ0एल0-2 सी0एल0-1सी, एफ0एल0-7सी, सैन्य कैटीन एवं एफ0एल-16/17 आदि के अन्तर्गत मादक पदार्थो की बिक्री पूर्णतया निषिद्व रहेगी। इस बन्दी के लिए अनुज्ञानियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा।

जिला सूचना कार्यालय लखनऊ

लखनऊ-12 अप्रैल 2019,     जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ श्री कौशल राज शर्मा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्र्तगत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण सत्र दिनांक 26 अप्रैल 2019 से 01 मई 2019 के मध्य चारबाग स्थित के0के0सी0 डिग्री कालेज, लखनऊ के चिन्हित कक्षों में किया जाना निर्धारित है।

  उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान पोस्टेल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने संबंधी प्रक्रिया के सुचारू रूप से क्रियान्वित किए जाने हेतु श्री सी0पी0 श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि, लखनऊ को ”फैसिलीटेशन सेंटर हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। फैसिलीटेशन सेंटर हेतु नोडल अधिकारी सभी सम्बन्धित नोडल अधिकारियों से समन्वय करते हुए प्रशिक्षण स्थल पर मानक के अनुरूप बूथ निर्माण, मतदान पार्टी का गठन, प्रशिक्षण स्टेशनरी, आदि सम्बन्धी कार्यवाहियां समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगें।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image