30 मई तक एलटी के सभी विषय के परिणाम होंगे घोषित

प्रयागराज-लोकसेवा आयोग पर एल्टीग्रेड परीक्षा परिणाम को लेकर सैकड़ों प्रतियोगी छात्र सुबह पहुँच गए थे। छात्रों ने एलटी जीआईसी के रिजल्ट शीघ्र जारी करवाने के लिए आज तीसरे दिन भी धरना जारी रखा , तथा आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अंततः अपराह्न 2:00 बजे आयोग की तरफ से मीडिया प्रभारी सुरेंद्र उपाध्याय तथा उप सचिव आलोक श्रीवास्तव द्वारा प्रतियोगी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से बात हुई।उन्होंने आश्वस्त किया कि 30 मई तक सभी विषयों के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे, जिसमे सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा। प्रतियोगी छात्रों की तरफ से माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के संयोजक विकी खान ने कहा कि अगर 30 मई तक सभी विषयों के रिजल्ट जारी नहीं किए गए तो उसके बाद पुनः जोरदार संघर्ष शुरू किया जाएगा इस अवसर पर बिक्की खान दुर्गेंद्र सिंह कुलदीप सिंह रीना यादव अमितेश सिंह रोहित सिंह मनीष सिंह आदि सैकड़ों प्रतियोगी छात्र मौजूद रहे।