सांसद ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर लंच पैकेट किया वितरण
जाने आने वाले प्रवासियों को लंच पैकेट किया वितरितलखनऊ। मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने शुक्रवार को आगरा हाईवे एक्सप्रेस-वे पर पत्रकार शिवम पांडे के सहयोग से आने जाने वाले प्रवासियों को लंच पैकेट एवं माक्स व सेनीटाइजर वितरित किए हैं। सांसद कौशल किशोर ने बताया कि आने जाने वाले प्रवासियों को खाना वितरित किया गया है। सहयोगी गण काकोरी ब्लाक के ब्लाक प्रमुख कुंवर रामविलास उपस्थित रहें। मेरी सभी प्रवासी भाइयों बहनों से निवेदन है सभी लोग जहा है वही रहे सरकार द्वारा सभी को अपने गृह जनपद पंहुचाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है आप लोग संयम रखे, पैदल या साइकिल से घर के लिए निकलना आपके लिए खतरा हो सकता है। सांसद ने कहा कि सतर्क रहें घर पर रहे माक्स एवं सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहें सोशल डिस्टेंस बनाकर कार्य करें