प्रधानमंत्री-गृहमंत्री से देश में शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग : मोहम्मदी यूथ ग्रुप।

कानपुर , मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता मे एक मीटिंग कर्नलगंज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुई जिसमें भारत में शराब पर प्रतिबंध लगाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से मांग की व पत्र ईमेल व ट्विटर के माध्यम से भेजा।वक्ताओं ने कहा कि देश को शराब से मिलने वाला राजस्व अर्थव्यवस्था के लिए कारगर साबित होता है, लेकिन देश मे मरने वालों मे सबसे अधिक इज़ाफ़ा शराब पीने से होता है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में शराब के बढ़ते सेवन पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत में शराब का सेवन करने से सालाना 3 लाख से ज़्यादा लोगो की मौत हो जाती है। हमारे देश में 16 करोड़ से ज़्यादा लोग शराब का सेवन कर रहे है जिसमें किशोरों, छात्रों में शराब पीने की बढ़ती लत देश के भविष्य को संवारने की ज़िम्मेदारी है वो देश के भविष्य को उजाड़ने वाले साबित हो सकती है, शराब दिमाग के लिए ज़हर है शराब की वज़ह से महिलाएं-बच्चे सबसे ज़्यादा हिंसा के शिकार होते है।ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा शराब घर, परिवार, समाज व प्रतिष्ठा सब को नुकसान पहुंचाता है स्वथ्य समाज के लिए गंभीर खतरे के तौर पर उभरती इस लत पर अंकुश लगाने के लिए शराब पर प्रतिबंध लगाना ज़रुरी है। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का कथन है कि शराब व्यक्ति से न सिर्फ उनका पैसा छीन लेती है बल्कि उनकी बुद्धि भी हर लेती है शराब पीने वाला इंसान हैवान हो जाता है। शराब से देश की कानून व्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है, शराब हिंसा को जन्म देने वाली दवा है धन्य है देश की केंद्र व राज्य सरकार जो देशवासियों के मौत का कारण बनने में शराब को अर्थव्यवस्था का चौथा स्तंभ्म करार दिया हो लाकडाउन मे शराब की दुकाने खोलने का फैसला अचंभित व देश की आवाम को डराने वाला फैसला है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर मे भारत में शराब पर प्रतिबंध लगाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से मांग की व इसी से सम्बंधित पत्र ईमेल व ट्विटर के माध्यम से भेजा।
मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद शाबान, परवेज़ आलम, शमशुद्दीन खान, मोहम्मद शारिफ, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।