मरीजो  का इलाज कर रहे डॉक्टर स्टाफ  के लिए कोरोंटिन फैसिलिटी बेहतर हो 

कानपुर नगर। जो भी शिकायतें केडीए कण्ट्रोल रूम में  प्रतिदिन आती है उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हुआ कि नही इसके लिए केडीए सचिव अलग से कर्मचारी लगाकर आने वाली शिकायतों का रैण्डल सत्यापन भी कराए । पिछले 1 सप्ताह कि आई शिकायत के निस्तारण के सम्बंध में शिकायत कर्ता से  रेंडम कॉल करके उसकी   रिपोर्ट शाम तक  प्रस्तुत करे। कोविड पॉजीटिव मरीजों  के 14 दिनों के बाद  होनी वाली जांच  कोविड नियम के अनुसार  कराना सुनिश्चित किया जाए। हैलट में स्थापित कोविड-19 हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरो के   कंट्रोल  रूम में 24 घंटे कर्मचारी रहे यह सुनिश्चित किया जाए जिसकी  रिकॉर्डिंग भी रहे। मरीजो  का इलाज कर रहे डॉक्टर स्टाफ  के लिए  कोरोंटिन फैसिलिटी बेहतर हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।  उक्त निर्देश नोडल अधिकारी कानपुर आई0ए0एस0 मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण श्री अनिल गर्ग ने  शहर में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए दिये।  गर्ग सबसे पहले हैलट अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने एंट्री प्वाइंट पर ही रेड जोन और ग्रीन जोन एरो लगे बोर्ड के  विषय में जानकारी की तो उपस्थित डॉक्टर मौर्य द्वारा बताया गया कि यह व्यवस्था इसलिए बनाई गई है क्योंकि रेड जोन और ग्रीन जोन के विषय में आने वाले लोगों को पहले से ही  पता चल जाए कि उन्हें सतर्क रहना है ताकि उनसे कोई गलती न हो। तत्पश्चात उन्होंने हैलट इमरजेंसी का निरीक्षण किया है इमरजेंसी गेट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था को देखा बिना थर्मल स्कैनिंग के कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। तत्पश्चात उन्होंने हैलट सीसीटीवी कंट्रोल रूम  निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे  को ज़ूम कराकर उसकी मॉनिटरिंग की की कि कैमरे कहा कहा लगे है।  उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी कैमरे की रिकॉर्डिंग हो वह डाटा सेव रहे यह सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने डॉक्टरों से वार्ता कर कोविड व्यवस्थाओं के विषय मे  जानकारी भी की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कैमरे कंट्रोल रूम से की जा रही  आईसीयू, वार्ड व अन्य वार्डों की निगरानी में लगे कैमरेकी 24 घंटे कर्मचारी द्वारा सिफ़्त वार डयूटी लगाई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त मेडिकल स्टाफ व अन्य स्टाफ फुलप्रूफ रहे यह सुनिश्चित किया जाए ताकि संक्रमण से वह बचे रहें। उन्होंने मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के  कोरोंटिन  व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं विजय विला होटल का निरीक्षण किया।जिसे  जिला प्रशासन द्वारा  डॉक्टरों के कोरोंटिन  के लिए लिया गया है उसके कमरों का निरीक्षण गर्ग ने  किया। तत्पश्चात उन्होंने केडीए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया जहां पर लोगों को भोजन वितरण कराने के सम्बन्ध में प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके माध्यम से उन  लोगो की शिकायत  यहां आती है जिनको भोजन की व अन्य सामग्री की आवश्कता होती है । इस पर उन्होंने ने कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों के संबंध में जानकारी की तो उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जो भी शिकायतें आती हैं उनको तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाता है इस पर  गर्ग ने कहां की आने वाली शिकायतों के संबंध में एक कर्मचारी को लगाकर उनकी रेंडम कॉलिंग कर उसकी भी गुणवत्ता की क्रॉस चेक कराया जाए साथ ही  पिछले एक सप्ताह की प्राप्त शिकायतों के संबंध में शाम तक रिपोर्ट दे की कितने लोगों द्वारा शिकायत की गई और उसका निस्तारण क्या रहा। निरीक्षण के दौरान डीआईजी /एसएसपी अनन्त देव ,नगर आयुक्त  अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नगर  विवेक श्रीवास्तव, केडीए सचिव के0 पी 0सिंह उपस्थित रहे।