बाराबंकी- देवा शरीफ़ मो0 शादाब पुत्र मो0 सलीम निवासी मो0 हुज्जाजी प0-3 थाना देवा जनपद बाराबंकी जो कि दिनांक 13.04.2020 को जनपद कानपुर नगर से आया था, जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत डॉक्टरों की टीम द्वारा प्रारम्भिक जांच की गयी थी। जांचोपरान्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा मो0 शादाब को प्राथमिक विद्यालय मो0 हुज्जाजी पूर्वी-2 में 14 दिन का कोरंटाइन कराया गया था, जिसका 8-9 व्यक्तियों द्वारा जमा होकर स्कूल में कोरंटाइन किये जाने पर विरोध कर रहे थे। उक्त के सम्बन्ध में आज दिनांक 14.04.2020 को थाना देवा पर शानू आलम व 9 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा तत्काल कार्यवाही के आदेश पर थानाध्यक्ष देवा प्रमोद कुमार सिंह द्वारा मुक़दमा दर्ज कर 09 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
1. शानू आलम पुत्र स्व0 कुर्बान अली निवासी मो0 हुज्जाजी पूर्वी 2 कस्बा व थाना देवा जनपद बाराबकी।
2. शान वारिस पुत्र स्व0 हाजीचुन्ने वारसी निवासी मो0 हुज्जाजी पूर्वी 2 कस्बा व थाना देवा जनपद बाराबकी।
3. शहजादे आलम पुत्र स्व0 कुर्बान अली निवासी मो0 हुज्जाजी पूर्वी 2 कस्बा व थाना देवा जनपद बाराबकी।
4. चांद बाबू पुत्र स्व0 हाजी चुन्ने वारसी निवासी मो0 हुज्जाजी पूर्वी 2 कस्बा व थाना देवा जनपद बाराबकी।
5. गुड्डू पुत्र मो0 उमर निवासी मो0 हुज्जाजी पूर्वी 2 कस्बा व थाना देवा जनपद बाराबकी।
6. पप्पू पुत्र मो0 उमर निवासी मो0 हुज्जाजी पूर्वी 2 कस्बा व थाना देवा जनपद बाराबकी।
7. अज्जू पुत्र मो0 उमर निवासी मो0 हुज्जाजी पूर्वी 2 कस्बा व थाना देवा जनपद बाराबकी।
8. नूर आलम पुत्र जब्बार अली निवासी मो0 हुज्जाजी पूर्वी 2 कस्बा व थाना देवा जनपद बाराबकी।
9. आफताब पुत्र जब्बार अली निवासी मो0 हुज्जाजी पूर्वी 2 कस्बा व थाना देवा जनपद बाराबकी।
क़्वारेटाईन किये जाने पर विरोध कर रहे 9 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज