पुलिस की कई टीमों ने नंदसिया मिरगामा जलालाबाद बल्लूपुरवा सराय चौराहा आदि स्थलों का दौरा कर बेवजह घूम रहे समूह बनाकर बैठे लोगों की जमकर क्लास ली

जलालाबाद  वायरस की महामारी से विश्व कांप उठा है वहीं कुछ लोग शासन व प्रशासन के निर्देशों के बावजूद गलियों सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं या गांव में समूह बनाकर ताश पत्ते खेल कर आनंद उठा रहे हैं जबकि यह कोरोना छुआछूत का रोग है शासन-प्रशासन लोगों को घरों में रहने के लिए अपील कर रहा है फिर भी लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं बैंक व एटीएम जैसे सार्वजनिक स्थलों पर समूह के रूप में व गांव में समूह बनाकर ताश पत्ते खेलने में मशगूल है रविवार को पुलिस की कई टीमों ने नंदसिया मिरगामा जलालाबाद बल्लूपुरवा सराय चौराहा आदि स्थलों का दौरा कर बेवजह घूम रहे समूह बनाकर बैठे लोगों की जमकर क्लास ली और डंडे भी चटकाए जिससे लोगों में भय व्याप्त है जसोदा चौकी प्रभारी अमित पोरवाल ने कहा कि शासन के आदेश पालन करते हुए अति जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले