बाराबंकी-फतेहपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 125/2020 धारा 147/148/323/504/506/304 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन किया गया। अभियोग उपरोक्त को विकसित करते हुए मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर श्री धरमवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज नामित 03 अभियुक्तों को बिलौली रोड टेड़वा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। दिनांक 12.04.2020 को वादी रामदेव सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी टेड़वा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ने थाना फतेहपुर पर लिखित सूचना दिया कि गांव के सोनू सिंह पुत्र अजय सिंह आदि 05 अभियुक्तों द्वारा लाठी डण्डे लेकर उनके दरवाजे पर आकर गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे। मार-पीट व चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले आ गये। जिस पर अभियुक्तगण द्वारा जान से मारने की धमकी देकर चले गये । उक्त तहरीर के आधार पर थाना फतेहपुर में मु0अ0सं0 125/2020 धारा 147/148/323/504/506/304 भादवि0 बनाम सोनू सिंह आदि 05 नफर पंजीकृत किया गया।
उक्त सूचना पर थाना फतेहपुर द्वारा वादी को गम्भीर चोटें आने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया था जहां दौराने इलाज वादी की मृत्यु दिनांक 12.04.2020 को हो गयी। प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 15.04.2020 को नामित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा उनकी निशांदेही पर आला कत्ल 03 अदद लाठी/डण्डा बरामद किया गया। पूर्व में अन्य 02 अभियुक्तों को दिनांक 14.04.2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मुकदमें में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के निशांदेही पर आलाकत्ल बरामद।