लाकडाउन में खाताधारकों द्वारा बैंक से पैसा निकालने के लिए उमड़ी भीड़

बाराबंकी-कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का असर नजर नहीं आ रहा है। हालत यह है कि बैंकों के बाहर महिलाओं की भीड़ जुट जा रही है। पुलिस पहुंच जरूर रही है, लेकिन जिस सख्ती के साथ काम होना चाहिए वह सख्ती रानी कटरा क्षेत्र में नजर नहीं आ रही है।आर्यवर्त ग्रामीण बैंक रानी कटरा के बाहर महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली।रानी कटरा क्षेत्र के आर्यवर्त ग्रामीण बैंक के नीचे का यह दृश्य जहां पर लोग सुबह से ही पैसों के इंतेजार में जमा हो जाते हैं लेकिन यहां पर खाताधारक को बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं है क्योंकि खाताधारक द्वारा बताया गया कि बैंक के मैनेजर व उनके कुछ अधिकारी द्वारा खाताधारकों से बोला जाता है की आप सभी लोग बाहर बैठे जिसका नंबर आएगा उसको बुलाया जाएगा लेकिन शायद मैनेजर साहब को यह भी ज्ञात नहीं है कि नीचे बैठने की उचित व्यवस्था तक भी नहीं है और लोग एकत्र होकर सोशल डिस्टेंस की खूब धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं लेकिन मैनेजर साहब द्वारा कोई भी व्यवस्था नही की जा रही है आश्चर्य तो इस बात का है की सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिख रहे खाताधारकों को क्या सोशल डिस्टेंस बरकरार रखने के लिए नहीं बताया गया इन सब बातों का जिम्मेदार कौन है,बैंकों को अपनी व्यवस्था में कुछ बदलाव करना ज़रूरी है इसके तहत बैंकों द्वारा एक दूसरे से दूरी बनाकर लोगों को खड़ा किया जाना चाहिए ,साथ ही गेट पर ही इनके हाथ सैनेटाइज करवा कर अंदर जाने की व्यवस्था करनी चाहिए ।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image