बाराबंकी-कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का असर नजर नहीं आ रहा है। हालत यह है कि बैंकों के बाहर महिलाओं की भीड़ जुट जा रही है। पुलिस पहुंच जरूर रही है, लेकिन जिस सख्ती के साथ काम होना चाहिए वह सख्ती रानी कटरा क्षेत्र में नजर नहीं आ रही है।आर्यवर्त ग्रामीण बैंक रानी कटरा के बाहर महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली।रानी कटरा क्षेत्र के आर्यवर्त ग्रामीण बैंक के नीचे का यह दृश्य जहां पर लोग सुबह से ही पैसों के इंतेजार में जमा हो जाते हैं लेकिन यहां पर खाताधारक को बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं है क्योंकि खाताधारक द्वारा बताया गया कि बैंक के मैनेजर व उनके कुछ अधिकारी द्वारा खाताधारकों से बोला जाता है की आप सभी लोग बाहर बैठे जिसका नंबर आएगा उसको बुलाया जाएगा लेकिन शायद मैनेजर साहब को यह भी ज्ञात नहीं है कि नीचे बैठने की उचित व्यवस्था तक भी नहीं है और लोग एकत्र होकर सोशल डिस्टेंस की खूब धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं लेकिन मैनेजर साहब द्वारा कोई भी व्यवस्था नही की जा रही है आश्चर्य तो इस बात का है की सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिख रहे खाताधारकों को क्या सोशल डिस्टेंस बरकरार रखने के लिए नहीं बताया गया इन सब बातों का जिम्मेदार कौन है,बैंकों को अपनी व्यवस्था में कुछ बदलाव करना ज़रूरी है इसके तहत बैंकों द्वारा एक दूसरे से दूरी बनाकर लोगों को खड़ा किया जाना चाहिए ,साथ ही गेट पर ही इनके हाथ सैनेटाइज करवा कर अंदर जाने की व्यवस्था करनी चाहिए ।
लाकडाउन में खाताधारकों द्वारा बैंक से पैसा निकालने के लिए उमड़ी भीड़