जैदपुर पुलिस ने सुभाष हत्याकाण्ड के चार और हत्याभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

बाराबंकी-थाना जैदपुर पर लिखित तहरीर दी गई कि उनके चाचा सुभाष वर्मा पुत्र रामसजीवन घर के बाहर खड़े थे, तभी विपक्षी राकेश वर्मा, अशोक वर्मा, दशरथ, पुरुषोत्तम, कमलेश, व पुतरी एवं 12-15 लोग लाठी, डंडा, लोहे की राड व धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला कर दिये। शोर शराबा सुन कर घर से उनके पापा चन्द्रशेखर वर्मा व छोटे चाचा शिवकुमार वर्मा उनको बचाने के लिए घऱ से बाहर निकले तो उन पर भी बांका व लाडी, डंडा लेकर टूट पड़े। उनके चाचा सुभाष को विपक्षीगण द्वारा मारते मारते मरणासन्न की हालत में कर दिया गया था। इन सभी लोगों को जिला अस्पताल बाराबंकी पहुंचाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचते ही चाचा सुभाष की मृत्यु हो गई व अन्य दोनों लोग जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं। उक्त सूचना पर थानाजैदपुरपरमु0अ0सं076/2020धारा147/148/149/302/307/352/504/34 भादवि बनाम राकेश वर्मा पुत्र कामता प्रसाद, अशोक वर्मा, दशरथ, पुरुषोत्तम, कमलेश, पुतरी, 12-15 लोग नाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त हत्याभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक जैदपुर श्री अमरेश सिंह बघेल के नेतृत्व में थाना जैदपुर पुलिसद्वारामु0अ0सं076/2020धारा147/148/149/302/307/352/504/34 भादवि से सम्बन्धित 03 अभियुक्तगण को दिनांक 01.04.2020 को समय करीब 16.10 बजे बंगला बाजार चौराहा व 01 अभियुक्त को आज दिनांक 02.04.2020 को समय करीब 6.30 बजे गोछौरा पुलिया से गिरफ्तार किया गया।