फूलपुर /प्रयागराज: फूलपुर विकास खण्ड के जाफर पुर उर्फ बाबूगंज में राशन वितरण से पहले ही कुछ कार्ड धारकों का नाम कोटेदार ने या विभाग के किसी बाबू ने सूची पात्र लिस्ट में नाम कटा होने से गांव जहां एक ओर इस महामारी कोरोना वायरस लॉक डाउन में परेशान हैं वहीं दर्जनों कार्डधारकों राशन नहीं मिल पा रहा जिससे गांव वासियों में हड़कंप मचा होने की चर्चा इन दिनों जोरो पर है
प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए इस मांसाहारी के चलते मुफ्त राशन देने की घोषणा किया है इसी तरह फूलपुर ब्लाक के दर्जनों गांवों का हाल है
गांव के कुछ कार्डधारकों ने दबी जुबान में आरोप लगाया है कि उक्त कोटेदार बसपाई नेता भी है अौर दो गांवों का कोटा चलाता है इसलिए कोई कार्ड धारक खुलकर बोलना नहीं चाहता जिसका कोटेदार पूरी तरह फायदा उठा रहा
सूत्रों से पता चला की कोटेदार घटतौली करके और कार्ड धारकों का बचा हुआ राशान बेचकर रुपए को ऊपर आपूर्ति कार्यालय में भी पहुँचाता है
बाजार के कुछ ब्यापरी वर्ग भी राशन न पाने से आरोप लगाया है कि कोटेदार दो तथा कथित गांव के ही चापलूस अपने पास खड़ा किये रहते है कार्डधारक घटतौली के बारे यदि कुछ बोलते हैं तो दोनो चापलूस घेरकर धौंस देने लगते हैं कार्डधारक भी मौके का नजाकत
समझते हुए चुपचाप चला जाता है बाजार के ब्यापारियो ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मांग किया है कि तुरंत प्रयागराज जिलाधिकारी से जाँच करवा कर राशन वितरण प्रणाली दुरुस्त कराये जिससे ब्यापारियों व गरीबों को समय से राशान मिल सके।
बाबूगंज के कोटेदार पर घपला बाजी का आरोप जाँच की माँग