अवैध रुप से बालू ले जा रहे तीन अदद टैक्ट्रर ट्राली सीज

बाराबंकी-थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम ने अवैध रुप से बालू ले जा रहे 03 अदद टैक्ट्रर मय ट्राली को बरामद कर किया सीज। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में अवैध बालू खनन करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 13.04.2020 को थानाध्यक्ष मोहम्मदपुर खाला मनोज कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 राजकिशोर दुबे व उ0नि0 ज्ञानेन्द्र प्रताप मय थाना मो0पुर खाला टीम को पुलिस कंट्रोल रुम नं0 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम हेतमापुर के पास 1. चालक जितेन्द्र सिंह पुत्र अजेन्द्र सिंह निवासी एण्डौरा थाना मो0पुर खाला बाराबंकी 2. चालक चन्द्रेश पुत्र पंचम निवासी मौसण्डा थाना मो0पुर खाला बाराबंकी 3. चालक रेवती रमन पुत्र रंगीलाल निवासी एण्डौरा थाना मो0पुर खाला बाराबंकी द्वारा अवैध रूप से बालू का खनन करके ट्रैक्टर ट्राली में लादकर ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम हेतमापुर से 03 अदद टैक्ट्रर मय ट्राली,
1.      ट्रैक्टर आयसर नं0 यूपी 41 वाई 1152
2.      ट्रैक्टर ट्राली आयसर बिना नम्बर
3.      ट्रैक्टर ट्राली आयसर बिना नम्बर को पकड़कर अवैध बालू का खनन कर ले जा रहे टैक्ट्रर ट्राली को रुकवाया गया व उक्त वाहनों का प्रयोग किये जाने की अनुमति प्रपत्र व वाहन के कागजात मौके पर मांगे गये तो वाहन चालकों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध प्रपत्र नहीं दिखाया जा सका। जिससे तीनों टैक्ट्रर मय ट्राली को धारा 3/5/181,146/196,122/177, 207 एमवी एक्ट में सीज कर पुलिस अभिरक्षा में लाकर थाना परिसर में खड़ा कराया गया।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image