बाराबंकी-कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉक डाउन के निर्देशों/ धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर असमय दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर बाराबंकी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-वैश्विक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सम्पूर्ण लॉक डाउन के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जनपद में प्रभावी अनुपालन एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में थाना कोठी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उस्मानपुर मार्केट में कपड़े का व्यवसायी शब्बीर अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी उस्मानपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी व खाद्य-बीज के विक्रेता अशोक कुमार पुत्र रामाधार निवासी कुम्हरावां थाना कोठी जनपद बाराबंकी द्वारा असमय दुकान खोलकर धारा 144 सीआरपीसी व लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लघंन किया जा रहा था। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 24.04.2020 को थाना कोठी में मु0अ0सं0 134/2020 धारा 188/269/270 भादवि बनाम शब्बीर अहमद व अशोक कुमार पंजीकृत किया गया।
असमय दुकान खोलने वाले दुकानदारो पर हुई कार्यवाही