निंदुरा, बाराबंकी। दूध लेकर आ रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बाइक सवार टैंकर की चपेट में आ गया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पीएम के लिए भेजा। हरदोई जनपद के संडीला से दूध लेकर बाराबंकी जा रहा तेज रफ्तार टैंकर अनवारी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर हो गया। तेज रफ्तार टैंकर रोड किनारे लगे बिजली के पोल को टक्कर मारते हुए पलट गया। जिसकी चपेट में बाइक सवार लखनऊ जनपद के थाना गुडंबा के आधार खेड़ा गांव निवासी राम सुचित पुत्र-रत्न रामस्वारूप 45 वर्ष की दब गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई।घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। आस-पास लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची कुर्सी पुलिस ने टैंकर को सीधा कराने के बाद शव को बाहर निकालवाया। टैंकर के नीचे दबने से शव क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि मृतक का मौहसंड में खेत हैं जहां से होकर वह वापस अपने घर लखनऊ को जा रहा था।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अनियंत्रित होकर दूध का टैंकर पलटने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत