अनियंत्रित होकर दूध का टैंकर पलटने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

निंदुरा, बाराबंकी। दूध लेकर आ रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बाइक सवार टैंकर की चपेट में आ गया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पीएम के लिए भेजा। हरदोई जनपद के संडीला से दूध लेकर बाराबंकी जा रहा तेज रफ्तार टैंकर अनवारी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर हो गया। तेज रफ्तार टैंकर रोड किनारे लगे बिजली के पोल को टक्कर मारते हुए पलट गया। जिसकी चपेट में बाइक सवार लखनऊ जनपद के थाना गुडंबा के आधार खेड़ा गांव निवासी राम सुचित पुत्र-रत्न रामस्वारूप 45 वर्ष की दब गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई।घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। आस-पास लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची कुर्सी पुलिस ने टैंकर को सीधा कराने के बाद शव को बाहर निकालवाया। टैंकर के नीचे दबने से शव क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि मृतक का मौहसंड में खेत हैं जहां से होकर वह वापस अपने घर लखनऊ को जा रहा था।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image